— पुलिस का आम लोगों से अपील,रखें नजर,पुलिस को करें सूचित
Biharsharif/Avinash pandey : एक संदिग्ध महिला का स्केच नालंदा पुलिस ने जारी किया है। यह वही महिला है जो बच्चा चोरी के मामले में फरार है। पुलिस काफी सरगर्मी से इसकी तलाश में जुटी है। अभी पिछले दिनों बिंद थाना क्षेत्र से इस शातिर महिला ने एक बच्चे की चोरी कर ली। इस मामले में बिंद थाने में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार की संध्या नालंदा पुलिस द्वारा इस संदिग्ध महिला का स्केच जारी किया गया है।
सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि महिला की तलाश को लेकर कई और व्यवस्थाएं पुलिस द्वारा तय की गई है। नालंदा पुलिस ने आम लोगों से यह अपील किया है कि स्केच में दिख रही इस संदिग्ध महिला पर नजर रखें एवं पुलिस को सूचित करें।
पारंपरिक साज-सज्जा और भोला चेहरा
स्केच में उभरी महिला की तस्वीर पारंपरिक साज-सज्जा की ओर ध्यान आकृष्ट कराता है। चेहरे पर भोलापन लेकिन कुटिल मुस्कान भी स्पष्ट देखी जा सकती है। सबसे गौर करने वाली बात यह है कि सिर के बाल को जुड़ा (खोप्पा) बनाकर बांधती है। बाल को जुड़ा बनाकर बांधने का मतलब आध्यात्मिक भाव को दर्शाता है। या यूं कहें की महिलाओ का जुड़ानुमा बाल उन्हें संस्कारी होने का बोध कराता है। जिससे कि वह आसानी से किसी को भी अपने विश्वास में ले सके।
बाल बांधने का यह तरीका ज्यादातर पूर्वी भारत की में देखा जा सकता है। एक्सपर्ट की राय है कि अमूमन प्रोफेशनल क्रिमिनल (मेल-फिमेल) साइलेंट बट डेडली क्राइम (मौन लेकिन खतरनाक) करने से पहले अपनी शारीरिक भाषा पर विशेष ध्यान रखता है। तथ्य चाहें जैसे भी हों पर इतना तो तय है कि स्केच में उभरी यह महिला काफी शातिर है। बिफोरप्रिंट भी आम लोगों से शतर्क व सावधान रहने की अपील करता है।
ग्रामीण क्षेत्र या ग्रामीण वेशभूषा को बनाती है टारगेट
नेचर ऑफ क्राइम यह बताता है कि बच्चा चोरी में लिप्त गिरोह के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र या ग्रामीण वेशभूषा वालों को अपना प्राइम टारगेट बनाते हैं। महिला होने पर इनपर शक की गुंजाइश कम बनती है। जिसका फायदा उठाकर यह अपने काम को आसानी से अंजाम देतीं हैं। नालंदा पुलिस आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की महिलाओ पर नजर रखें,और संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।