नालंदा : RLJD का तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर, उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

नवादा

DESK : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी (RLJD) की ओर से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल में तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार (28 अप्रैल) को इसका उद्घाटन किया गया. इस शिवर में बिहार के अलग-अलग जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. शुक्रवार को पहला दिन था. शुक्रवार को आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे.

उपेंद्र कुशवाहा के नालंदा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. इस दौरान जोश में “बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो… उपेंद्र कुशवाहा जैसा हो” के नारे लगने लगे. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं के द्वारा यह भी नारा लगाया गया “उपेंद्र कुशवाहा वीर है बिहार का तकदीर है”. इस तीन दिवसीय शिविर में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि जेडीयू से अलग होने के बाद नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें बिहार से सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम से बड़ा संदेश भी जाने वाला है. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए इस मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज से तीन दिनों तक यहां पर राजनीतिक शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें राजनीति पर चर्चा होगी.

कार्यक्रम को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर भी इसमें विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा आगामी चुनाव की भी तैयारी पर चर्चा की जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी के सवाल के जवाब में कहा कि कार्यकर्ता नारा लगा रहे हैं तो कार्यकर्ता ही इसका जवाब देंगे.