-मुन्ना भाई गिरफ्तार
Rabindra Nath Bhaiya: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। पहली पाली में जीव विज्ञान विषय में 13725 परीक्षार्थियों में से 13571 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 154 रही। द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा हुई जिसमें 6984 परीक्षार्थियों में से 6853 उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 131 प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में 03 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 लागू है। इसके अन्तर्गत कदाचार के विरूद्ध दण्ड का प्रावधान निरोपित किया गया है जिसके तहत् अधिक से अधिक छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये तक जुर्माना या दोनों में से एक आरोप सिद्ध होने पर दण्डित किया जा सकता है।
कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर विचारन के लिए नवादा शहर में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रजौली अनुमंडल के लिए आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वजीत कुमार एसडीसी, हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के लिए मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर प्राधिकृत किया गया है। प्रथम पाली में ,03 परीक्षार्थी एस.एन. सिंहा. कॉलेज नवादा वारसलीगंज से कदाचार में पकड़े गए। द्वितीय पाली में श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज से फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़े गए।
सभी परीक्षार्थियों को स्थानीय दंडाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई एवं आर्थिक दंड वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से सभी केन्द्राधीक्षकों को लागातार निर्देश दिया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों का फोटो और हस्ताक्षर बारिकी से मिलान करें। जिले के सभी 37 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हो रहा है। चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लागातार भ्रमण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करा रहे हैं।
उदिता सिंह जिला पदाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर लागातार गहन निगरानी की जा रही है और जिलाधिकारी द्वारा दिये गए अद्यतन निर्देशों को दण्डाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को लागातार प्रेषित की जा रही है। जिले के 5 परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के अस्वस्थ होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई ,जिसको मेडिकल टीम के द्वारा भेज कर तुरंत इलाज किया गया। इलाज उपरांत परीक्षार्थी पुन: परीक्षा दिया।