75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं की मार्किंग का आदेश
Nawada, Rabindra Nath : जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित साढ़े चार लाख विद्यार्थियों में से 3.68 लाख विद्यार्थियों के खाते में जल्द ही पोशाक एवं छात्रवृति की राशि हस्तांतरित की जाएगी। विद्यार्थियों के खाते में पोशाक-छात्रवृति की राशि ट्रांसफर किए जाने से पूर्व शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार द्वारा सभी प्राइमरी,मिडिल, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सितम्बर माह तक की उपस्थिति के आधार पर न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं की मार्किंग का आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर जिले में अब तक 2.70 लाख विद्यार्थियों की अटेंडेंस मार्किंग किया जा चुका है।
छात्रों की उपस्थिति की मार्किंग में नवादा अवव्ल : – छात्रों की उपस्थिति की मार्किंग में छठ से पूर्व जिला की स्थिति सूबे में 38 वें स्थान पर थी। लेकिन छठ की छुट्टी के बाद विद्यालय संचालन शुरू होने के उपरांत डीईओ ने सख्त निर्देश देना शुरू किया जिसके बाद जिला पूरे बिहार में पहले स्थान पर पहुंच गया।
गौरतलब हो कि लाभुक छात्रों के एडमिशन समेत विद्यार्थी का खाता,विद्यार्थी के नाम खाता मौजूद नहीं रहने पर उसके अभिभावक के खाता की इंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर की जाती है। जब भी किसी योजना का लाभ छात्रों को मिलना होता है तो विभागीय निर्देश पर उपस्थिति को सत्यापित करने के लिए कॉलम में Y या N लिखना होता है। पोशाक एवं छात्रवृति योजना के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है लिहाजा जिले में 3.68 लाख विद्यार्थियों के खाते में ही राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हो पाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्रों या अभिभावकों के खाते में राशि भेजी जाती है। इसमें प्रधानाध्यापकों की कोई भूमिका नहीं होती है।
तनाव में हैं सभी एचएम, अभिभावकों के कोपभाजन का डर:-
स्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थित छात्रों की उपस्थिति मार्किंग का आदेश एचएम को दिया गया है। लेकिन इस आदेश से सभी एचएम तनाव में हैं। इस बावत प्रधानाध्यापकों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चों की स्थिति कमोवेश एक जैसी होती है और सभी को सरकारी लाभ की जरूरत है। ऐसे में लाभ से वंचित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री पोशाक/बालिका पोशाक योजनान्तर्गत कक्षा 1 एवं 2 के छात्राओं के लिए 600 की दर से 3 से 5 के छात्राओं के लिए 700 की दर से कक्षा 6 से 8 तक के छात्राओं के लिए 1000/- की दर से राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है।