Rabindra Nath Bhaiya : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर, आम जनता की समस्याओं को सुना एवं समाधान के लिए आश्वासन दियें। जनता दरबार में 62 आवेदन आये जिसमें से 38 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया शेष को संबंधित पदाधिकारी के पास त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया। जनता दरबार में मो0- तकिया पर, थाना बुन्देलखंड के जाहिद अनबर अपने आवेदन में जमीन देने के नाम पर धोखा धड़ी करते हुए दस लाख रूपया ठग लेने के संबंध में चर्चा किया है।
साकिन पड़रिया, थाना नारदीगंज के मोती प्रसाद के द्वारा उनके जमीन पर नाजायज ढ़ंग से कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया गया। इस पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को तुरंत जाॅच करने का आदेश दिया। ग्राम पंचायत मलिकपुर नेमदारगंज, प्रखंड अकबरपुर के पिन्टू कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरते जाने के संबंध में आवेदन दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शेष आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास त्वरित जाॅच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।