Rabindra Nath Bhaiya: जिले के हिसुआ में शिक्षक ने सिर में गोली मारकर हत्या कर लिया था। इस मामले में अब फॉरेंसिक टीम हिसुआ पहुंची है। 5 सदस्यीय मनोवैज्ञानिक दल के सदस्यों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर एक-एक सबूतों को जुटाया और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई। बता दें कि करमचक निवासी महेंद्र सिंह के शिक्षक पुत्र उत्तम कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट पर सुसाइड नोट लिखकर खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था। अब इस मामले को लेकर नवादा के पुलिस कप्तान काफी एक्टिव है।
हत्या का वजह जानने को ले फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। अब देखना यह है कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या मामला का किस तरह से खुलासा करती है। 5 सदस्यीय टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के द्वारा कई सबूत इकट्ठा किया गया है।
घटना के वक्त जिस हथियार से गोली चली उस हथियार को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजन चाहे जो भी कहे लेकिन हिसुआ पुलिस हर एंगल से हत्या के कारणों का पड़ताल करने में जुटी है। बता दें इसके कुछ दिनों पूर्व भी हिसुआ में शहादत हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था जिसे हिसुआ पुलिस ने काफी तत्परता से जांच कर आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया था।
ठीक उसी तरह उत्तम हत्याकांड का भी जांच हिसुआ पुलिस हर एंगल से कर रही है ताकि हत्याकांड का सच्चाई लोगों को पता चल सके। पटना से आये टीम के सदस्यों ने हिसुआ पुलिस इंस्पेक्टर रामबचन कुमार, थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ घटनास्थल का दौरा कर फिंगरप्रिंट सहित कई सबूतों को अपने साथ ले गई है।