Rabindra Nath Bhaiya: उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 58 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व , शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में थाना वारिसलीगंज, ग्राम कोचगाॅव के रोहित कुमार ने धान अधिप्राप्ति के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैसा नहीं देने से संबंधित आवेदन दिया। नरहट प्रखंड, ग्राम पत्तल विगहा के बालचन्द राजवंशी ने दबंगों द्वारा घर से बेघर करने के संबंध में आवेदन दिया।
सदर प्रखंड, ग्राम अतौआ के गोवर्द्धन शर्मा द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन दिया गया। नारदीगंज प्रखंड, ग्राम परमा के अखिलेश द्वारा बिजली बिल चुकता कर देने पर भी बिजली चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित किया गया एवं कुछ आवेदनों को जाॅचोपरान्त कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।