Rabindra Nath Bhaiya: जिले के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका ज्वलंत उदाहरण उग्रवाद प्रभावित रजौली अंचल कार्यालय है. यहां पदस्थापित अंचल अमीन को भूमि मापी के एवज में 20 हजार रुपये नजराना चाहिए. शिकायत मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से की गयी है. रजौली के बौढ़ी कला गांव के अनिकेत कुमार पिता विनय प्रसाद सिंह का आरोप है कि उन्होंने 07/08/2014 को के वाला संख्या 4031 के सिरीयल नम्बर 4105 खाता नम्बर 239 प्लौट नम्बर 355 ए राजी 12 डि. भूमि की खरीद रजौली में की.
उक्त भूमि का दाखिल खारिज हल्का कर्मचारी अरुण कुमार के प्रतिवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी द्वारा किये जाने के बाद मालगुजारी रसीद मेरे नाम निर्गत किया गया. उक्त भूमि की मापी के लिए आवेदन के आलोक में अंचल अधिकारी कार्यालय में दिनांक 29/11/22 को राशि जमा करने के बाद 14/12/22 को मापी तिथि निर्धारित की.
निर्धारित तिथि पर अंचल अमीन राजकुमार से संपर्क करने पर मापी के पूर्व 20 हजार रुपये की मांग की गई. इंकार करने पर मापी में हेराफेरी की धमकी दी. आवेदक ने इस बावत मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन दे मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई के साथ किसी दूसरे अमीन की प्रती नियुक्ती कर भूमि की मापी कराने की गुहार लगाई है.