नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड के बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक विमलेश कुमार सुमन से स्पष्टीकरण की मांग की है. मामला इंदिरा आवास से जुड़ा है. बीडीओ द्वारा भेजे गये ज्ञापांक 783 दिनांक 09/12/2022 में कहा गया है कि गोविन्दपुर पंचायत की हर नारायणपुर गांव में आवास प्लस योजना के तहत आवासों का कराये गये भौतिक सत्यापन में पाया गया .
अजय कुमार पिता राजेन्द्र राजवंशी, मिथलेश राजवंशी पिता राजेन्द्र राजवंशी, विजय कुमार पिता राजेन्द्र राजवंशी, किरण देवी पति विहीन राजवंशी, सरीता देवी पति श्याम सुंदर राजवंशी, मनोज राजवंशी पिता चन्द्रिका राजवंशी, कलावती देवी पति चन्द्रिका राजवंशी नवनीत कुमार पिता दिनेश राजवंशी, लक्ष्मीनिया़ं देवी पति राजकुमार राजवंशी, इन्दु देवी पति धर्मेन्द्र राजवंशी व मनु कुमार पिता स्व उमेश राजवंशी द्वारा आवास का निर्माण नहीं किये जाने के बावजूद आवास सहायक द्वारा आवास पूर्ण बताकर तीनों किश्तों का भुगतान कर दिया गया.
इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा पंचायतों में आवास कार्य का पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है. पत्र प्राप्ति के साथ अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से अनुसंशा की जाय. बता दें जिले में आवास योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है जिसकी जांच की आवश्यकता है.