Rabindra Nath Bhaiya: भागलपुर जिले के इसाकचक थाना की पुलिस ने जिले के धमौल पुलिस के मदद से थाना क्षेत्र के ढोंढा पंचायत के दुर्गापुर गांव से साइबर क्राइम से जुड़े एक अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ इसाकचक थाना ले गई। धमौल थाना के एएसआई गिरधारी सहनी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर भागलपुर जिले की पुलिस धमौल थाना पहुंची। धमौल पुलिस की मदद से ढोंढा पंचायत की दुर्गापुर गांव पहुंची, जहां साइबर क्राइम से जुड़े मंगल चौहान के पुत्र उदय कुमार को गिरफ्तार किया। उसके घर से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बरामद किया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक डायरी बरामद किया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों का नंबर लिखा है, जिससे ठगी करते थे।