Nawada : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

नवादा
  • सिरदला और रजौली पुलिस की उदासीन रवैये पर चिकित्सक ने जतायी नाराजगी

Rabindra Nath Bhaiya: रविवार की देर शाम जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एसएच 70 पर जमुगाय गांव के समीप बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक बिजली पोल से टकरा कर धराशायी हो गयी। बाइक सवार चालक की मौत मौके पर हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीएचसी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुच कर लहूलुहान बाइक सवार को उठा कर सिरदला पीएचसी लाया जहां चिकित्सक डॉ ऋषिकांत कुमार ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पैकेट से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दिया गया। मृतक की पहचान रजौली थाना स्थित उपरटंडा निवासी उदय सिंह के पुत्र बलिराज कुमार सिंह के रूप में किया गया।

मृतक के परिजनों के मुताबिक बलिराज ठेकाही स्थित अपनी मौसी के यहां आया हुआ था, जहां से देर शाम युवक बाइक से घर लौट रहा था, इसी बीच जमुगाय गांव के समीप बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार चालक उछल कर सड़क किनारे खड़ी बिजली पोल से टकरा गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सड़क हादसे में बलिराज की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने गहरी संवेदना प्रकट किया है।

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना के बाद भी स्थानीय सिरदला पुलिस विधि व्यवस्था संधारण करने को ले पीएचसी पहुंचने की जहमत नहीं उठायी। पीएचसी में बढ़ती भीड़ को देख चिकित्सक द्वारा सिरदला पुलिस को बार बार सूचना दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने भी सिरदला पुलिस को पीएचसी पहुचने का आग्रह किया, लेकिन सिरदला पुलिस ने घटनास्थल रजौली क्षेत्र में होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया।

चिकित्सक द्वारा रजौली पुलिस को भी सूचना दिया गया, लेकिन वहां से भी क्षेत्राधिकार में नहीं होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ ऋषि कांत कुमार ने दोनों थाना की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिसिंग का घोर लापरवाही बताया। अगर किसी प्रकार का विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो इसका जिम्मेवार पुलिस प्रशासन होगी।समाचार संकलन तक बाइक सवार मृतक का शव सिरदला पीएचसी में ही पड़ा था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। दोनों थाना के पुलिस के उदासीन रवैये को लेकर पीड़ित परिजन कोसते दिखे।