Rabindra Nath Bhaiya: जिले में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाला वारिसलीगंज से एक साथ 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वारसलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अपसढ़ बेलदरिया टोला से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से साइबर अपराध से अर्जित डेढ़ लाख रुपया और कई सामग्रियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कस्टमर के डाटा रिकॉर्ड को भी बरामद किया है।
पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपसढ़ बेलदरिया टोला में साइबर अपराधी एकत्रित हुए हैं और लोगों से ठगी का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा एवं तकनीकी शाखा नवादा की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना संग्रह कर ग्राम अपसड़ टोला बेलदरिया में छापेमारी की, जिसमें साइबर अपराधी दिवाकर कुमार अपने गिरोह के चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान सभी अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि यह लोग फेसबुक से डाटा का संग्रह कर भोले भाले लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करते थे। इसके एवज में इन्हें 30% हिस्सेदारी मिलती थी। इससे पूर्व में भी जो अपराधी गिरफ्तार हुए थे उन्होंने भी ठगी का 30 प्रतिशत हिस्सा लेने की बात स्वीकारी थी।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की गई तो पता चला कि इनके मोबाइल से कई ट्रांजैक्शन किए गए हैं, जिसकी जांच जारी है। फिलहाल पुलिस इनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि रविवार को भी पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय से एक साथ 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था।