Nawada : मैट्रिक परीक्षा का हुआ समापन

नवादा
  • कदाचार के आरोप में मात्र दो निष्कासित, 03 फर्जी परिक्षार्थी गिरफ्तार

Rabindra Nath Bhaiya: वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 सातवें और अंतिम दिन दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते रहे और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को निर्देषित किया। पहली पाली में ऐच्छिक विषय में 38 परीक्षार्थियों में से 37 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 01 रही। द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई जिसमें 378 परीक्षार्थियों में से 374 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 04 रही।

द्वितीय पाली में केन्द्राधीक्षक के द्वारा नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी कि कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा की एक छात्रा की तबीयत खराब हो गयी है। प्रतिनियुक्त चिकित्सक टीम को उक्त केन्द्रों पर अविलम्ब भेजते हुए सही उपचार किया गया। दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। दिनांक 14.02.2023 से 21.02.2023 तक माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2023 में कुल 02 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया एवं 03 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

जिला नियंत्रण कक्ष से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी थी। दिनांक 14.02.2023 से 21.02.2023 तक माध्यमिक वार्षिक परीक्षा स्वच्छ और कदाचारमुक्त ढ़ंग से सम्पन्न किया गया।