Nawada : कांग्रेस अध्यक्ष ने अनुमंडलीय अस्पताल व्यवस्था में सुधार की मांग

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामरतन गिरी ने अनुमंडलीय अस्पताल व्यवस्था में सुधार की मांग की है। इस बावत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि रजौली अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडलीय अस्पताल का शुभारंभ तो पांच वर्ष पूर्व किया गया लेकिन अपेक्षित सुविधा का अभाव अब भी बरकार है। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार या सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से जख्मी का इलाज संभव नहीं हो पा रहा है।

परिणाम है कि 30 किलोमीटर दूर जाते जाते मरीज की रास्ते में मौत हो जा रही है। रजौली अति पिछड़ा गरीब प्रधान प्रखंड है। अधिकांश आबादी जंगल वह पहाड़ों के मध्य में निवास करती है। फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल में 200 से 300 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिकांश मरीज वापस नीम हकीम के शरण में जाने को मजबूर हो जाते हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुमंडलीय अस्पताल में स्थायी उपाधीक्षक, विभाग वार ओपीडी की सुविधा के साथ हड्डी, नेत्र, दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति वह आवश्यक लैब के साथ ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।