Nawada : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कलाम की जयंती

नवादा

Nawada, Rabindra Nath: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जवाहर नगर सभागार में आधुनिक शिक्षा के वास्तुकार मौलाना अबुल कलाम आजाद की 134 जयंती समारोह प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई. सर्वप्रथम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण उपरांत पुष्प अर्पित किया गया. सभा को संबोधित करते हुए कार्यालय प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि मौलाना आजाद ने आजाद हिन्दुस्तान में उच्च शिक्षा की प्रगति एवं प्रसार पर विशेष ध्यान दिया. 1948 में विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की स्थापना की. अध्यक्षीय संबोधन में रजनीकांत दिक्षित ने कहा कि महाशिक्षाविद थे. इन्हें आजाद हिन्दुस्तान में आधुनिक शिक्षा का आर्किटेक्ट कहा जाता है.

इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो राजिक खान, मनीष कुमार, राकेश कुमार, डॉ संजय कुमार, रामाशीष प्रसाद, अरविंद कुमार, नरेश चंद्र विधार्थी ,अरूण कुमार, चनद्रभुषण सिंह, मोकिम उदीन ,नवलेश कुमार यादव, सुनील यादव, रामयतन यादव आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर रजौली अनुमंडल मुख्यालय में रामरतन गिरी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजीव कुमार बब्लू, अनिल सिंह आदि ने देश में शिक्षा के लिए किये गए कार्यों का स्मरण किया.