Nawada : डीबीजीबी ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया आयोजन, खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: बाल दिवस के अवसर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेमदारगंज में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार दास, वित्तीय समावेशन अधिकारी अभिषेक कुमार, वित्तीय साक्षरता सलाहकार अभिजीत कुमार तथा प्रधानाध्यापक दयानंद कुमार सहित दर्जनो प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार दास ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले बाल दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चे ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं, इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैंक ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उपहार दिया।