Nawada : राज्य खाद्य निगम के गोदाम में बंद मिली बकरी तो दंग रह गए डीडीसी

नवादा
  • जारी किया स्पष्टीकरण

Rabindra Nath Bhaiya: नवादा राजद विधायक विभा देवी का जन वितरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ 36 घंटों तक समाहरणालय पर धरना रंग लाने लगा है। डीएम के तीन सदस्यीय जांच समिति ने कार्य करना आरंभ किया तो पोल खुलने लगी है। इसी क्रम में उपविकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने पकरीबरवां प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भंडारित खाद्यान्न को अव्यवस्थित तरीके से रखे होने के कारण डीडीसी ने गहरी नाराजगी जताई साथ ही साफ-सफाई को लेकर जमकर फटकार लगाई। गोदाम प्रबंधक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने गोदाम में रखे चावल, गेहूं आदि अनाज की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

चावल एवं गेहूं के बोरों को तौलवाकर देखा। चावल के बोरे में खुदी एवं सड़े हुए चावल को देख भड़क उठे और इसका सैम्पल अपने साथ ले गए। यानि लगभग चावल के बोरे खराब पाया गया जिसे जानवर भी नहीं खा सकता, और वही डीलरों को सप्लाई दिया जाता है। स्टॉक पंजी, सेल पंजी सहित विभिन्न पंजियों की भी जांच की। बताया गया है कि डीडीसी को गोदाम में गड़बड़ी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वे तुरंत छापेमारी के लिए निकल गए।

डीडीसी ने बताया कि छापेमारी में पहुंचने से पहले ही गोदाम को बंदकर सभी कर्मी फरार हो गए। काफी देर गोदाम के बाहर बैठकर ताला खोलने के लिए चाभी का इंतजार करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ताला खुला तो अंदर में बंद बकरी को भी बंद बाहर आई। चाभी किसी निजी लड़के के पास था जिसे देख डीडीसी आग बबूला हो गए। गोदाम में बकरी बंद देखकर डीडीसी ने गोदाम प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि डीडीसी की ताबड़तोड़ छापामारी के बाद गोदाम प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है।

गोदाम में बंधी पाई बकरी:-
सवाल यह है कि खाने वाले अनाज के चारों तरफ बकरी का ढेर लगा दिया जाता है। और ऐसा ही देखने को मिला है जहां एक बकरी पूरे अनाज पर घूम रही थी और उसी दौरान डीडीसी ने जब देखा तो उन्हें काफी गुस्सा आया और गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी है।