Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने लोहगढ़वा जंगल में संचालित महुआ शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में शराब निर्माता फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है.
थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लोहगढ़वा जंगल में महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली.
सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में तीन भट्ठियों को नष्ट कर 1600 लीटर महुआ व मिट्ठा घोल को बहा दिया. शराब निर्माण के उपकरणों को मौके पर विनष्ट कर दिया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है. बता दें पुलिस आये दिन जंगलों व पहाड़ों में छापामारी कर शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करती है लेकिन उनके जाते ही पुनः आग धधकना आरंभ हो जाता है.