नवादा/पंकज कुमार सिन्हा : नवादा डाक मंडल के द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवादा जिले के कई नारी शक्ति प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया ।

डाक विभाग की यह अनूठी एवं नारी के उत्थान, नारी के सम्मान के लिए लगातार किया जा रहा है प्रयास। पूनम शर्मा राष्ट्रीय सदस्य, बेटी बचाओ बेटी पढाओ को मुख्य अतिथि के रूप में किया गया सम्मानित। महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में जन सेवा में किये गए योगदान के लिए , महिलाओं, बेटियों को किया गया सम्मानित।

नवादा डाक मंडल, के द्वारा आज अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नवादा डाक मंडल के कांफ्रेंस हाल में एक आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षत्रों अपने कार्य के साथ – साथ सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले कुछ महिलाओं को सम्मानित किया । कार्यक्रम में डॉक्टर पूनम शर्मा को मुख्य अथिति के रूप में मौजूद थी। इस मौके पर डाक विभाग द्वारा नवादा डाक मंडल में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

बताते चले कि, नवादा डाक मंडल हमेसा जनसेवा का कार्य करता आया है। चाहे वह कोविड महामारी के समय लोगों की मदद करने का हों, चाहे कोरोना से ग्रसित लोगों तक दबाई पहुचाने का ही क्यों न हो , नवादा मंडल का हरेक कर्मचारी पूरी तन्मयता से लोगों की सेवा करता आया है। अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भी नवादा डाक मंडल के द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए, कई ऐसे लोगों को सम्मानित किया है, जिससे कि सामाजिक समानता का ताना – बाना बुना जा सके ।

इस मौके पर डाक अधीक्षक नवादा मंडल शिव शंकर मंडल ने अपने उद्बोधन में सभी गरिमामयी अतिथियों का स्वागत करते हुयें उनके कार्यों के प्रति सजगता के लिए सम्मानित भी किया साथ ही साथ आभार भी ब्यक्त किया। डाक अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि, पूर्व में भारत को पुरुष प्रधान देश कहा जाता था, पर आज के परिदृश्य में देश की बेटियों ने अपने आप को साबित कर यह दिखा दिया है की वह किसी से कम नहीं है, हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना परचम लहरया है , आज की बेटियाँ देश सेवा भी कर रही है, कई विभागों में महिलायें ही प्रतिनिधित्व कर रही है , और अब तो देश के प्रहरी के तौर पर सीमा की सुरक्षा का भी दायित्व बेटियों के हाथ में है।
इस मौके पर नवादा डाक मंडल ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं उनके द्वारा किये गए जन सेवा के कार्यों के लिए सर्टिफिकेट दे कर भी सम्मानित किया। इस मौके पर अनिता देवी जो एक सफाई सेविका है उन्हें भी स्मृत चिन्ह एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया, जो की सामाजिक सद्भाव का बेहतरीन उदहारण पेश करता है। मौके पर शालू कुमारी, आरक्षी, महिला थाना, नवादा को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. शुभांगी कुमारी, स्वास्थय विभाग, नवादा को भी सम्मानित किया गया, इनके द्वारा कोरोना के समय में बिना संकोच किया जन सेवा की। शिक्षा विभाग से भी डॉ. ममता ,वीणा मिश्रा, पल्लवी निशा को भी सम्मानित किया गया तथा मिस तनु प्रिया, जो मौके पर मौजूद नहीं थी। जिनके द्वारा महिला सशक्तिकारण पर एक पेंटिंग बनाया गया है उन्हें भी सम्मानित किया गया।
डाक विभाग में कार्यरत तीस महिलाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बेहतर कार्य कर अपने कार्य क्षेत्र में कई बेटियों को सबल बनाने का कार्य किया है। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक धीरज कुमार, डाक निरीक्षक, रामाशीष कुमार, रंजित कुमार, जीतेंद्र कुमार भीम सेन ,श्याम सुंदर सिंह ,सोनू कुमार सिन्हा ,गौरी शंकर कुमार ,सत्येन्द्र कुमार ,अरबिंद कुमार ,अभिषेक कुमार , मनीष कुमार ,राहुल कुमार , अंकित राज ,कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।