Rabindra Nath Bhaiya: उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने जिले के विकास से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। एनएच 82 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि गया से राजगीर तक जानेवाली राष्ट्रीय उच्च पथ को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नारदीगंज वाईपास में टू लेन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, एक लेन पहले से ही चालू है।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल नवादा को निर्देश दिया गया कि नवादा शहर में खुरी नदी के दोनों किनारों पर सड़क का निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करें। अंचल अधिकारी नवादा सदर से समन्वय करते हुए खुरी नदी के दोनों किनारों पर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। एसएच 82 जो रोह होते हुए कौआकोल जाती है, उसके कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भूमि अधिग्रहण नहीं होने से निर्माण कार्य में बाधा हो रही है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित डीसीएलआर नवादा सदर और अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से विजिट कर भूअर्जन का कार्य पूर्ण करें। उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत रजौली को निर्देश दिये कि सवैया टांड़ गाॅव में बिजली की सुविधा उपलब्ध करावें।
इस संबंध में डीएफओ से एनओआईसी भी प्राप्त करें। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सवैया टांड़ में पेयजल की सुविधा अविलम्ब उपलब्ध करायें। हाई स्कूल के पास इसके लिए काफी जमीन उपलब्ध है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि अधूरे पड़े क़ब्रिस्तानों की घेराबंदी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।