Nawada : सिंगल प्लास्टिक यूज की रोकथाम को ले डीएम ने की बैठक

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में सिंगल प्लास्टिक यूज की रोक थाम के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। उन्होंने कहा कि सिंगल प्लास्टिक पर्यावरण एवं हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। उन्होंने इससे निजात पाने के लिए जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। आपूर्तिकर्ता एवं दुकानों में भी औचक छापामारी करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया।

बैठक में संजीव रंजन डीएफओ ने कहा कि 100 माईक्राॅन से कम मोटी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना है। जिलाधिकारी ने नवादा नगर परिषद क्षेत्र में खुरी नदी पर दोनों पुल के बीच और पुरानी कचहरी, नवादा क्षेत्र को भी अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी नवादा को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी लोगों को घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था नहीं है। पार्क के निर्माण के लिए सूर्य मंदिर मिर्जापुर, नवादा, मंगर विगहा आदि क्षेत्रों में चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी नवादा को दिया गया।

उन्होंने कहा कि डीएफओ, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा एवं अंचलाधिकारी नवादा संयुक्त रूप से जमीन चिन्हित कर दो दिनों में प्रतिवेदन दें। डीएफओ ने कहा कि जमीन चयन हो जाने के बाद तीन महीने के अन्दर नया और खुबसूरत पार्क का निर्माण कर दिया जायेगा। बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी कुमार प्रदीप, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला एसडीसी, अपूर्वा त्रिपाठी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ, निदेशक डीआरडीए राजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।