Nawada : फरोगे उर्दू सेमिनार सह मुशायरा का डीएम ने किया उद्घाटन

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने शहर के मध्य में स्थित ऐतिहासिक नगर भवन नवादा में जिला स्तरीय फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सम्मानित नागरिकों के द्वारा गंगा यमुना का तहजीव पेश किया गया है। विकास और प्रगति के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण जरूरी है। विकास के लिए शांति बहुत जरूरी है।

शांतिपूर्ण वातावरण में रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और जिला का चहुमुखी विकास भी होता है। जिले के नागरिकों से अपील किया गया कि जिले के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा की जानकारी सभी अधिकारियों को होनी चाहिए। यह बिहार सरकार की द्वितीय राजभाषा भी है। सभी कार्यालयों में अधिकारियों का नाम हिन्दी और उर्दू में लिखा जाता है।

उर्दू किसी भी कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए अच्छी भाषा है, इसमें हिन्दी के कई शब्द उर्दू में आये हैं। उर्दू में प्रस्तुत शायरी काफी अच्छी होती है। हिन्दी भाषी अधिकारियों को भी उर्दू भाषा सिखनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि उर्दू किसी जाति समुदाय या धर्म की भाषा नहीं है बल्कि यह भारत की भाषा है। भाषाएं लोगों को जोड़ने का काम करती है। हमलोगों को हर भाषा को सीखने का कोशिश करनी चाहिए ताकि कहीं भी जाये तो कोई समस्या न हो। अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवष्य दिलायें।

कायनात असमत और कायनात नादरा जो ईराकी गल्र्स स्कूल की छात्राएं हैं, उनके द्वारा उर्दू के संबंध में प्रस्तुत किया गया:-
’’उर्दू है मेरा नाम, मैं खुशरू की पहेली, मैं मीर की हमराज हूॅ, गालिब की सहेली’’
’’डक्कन के बलि ने मुझे गोदी में खेलाया, सौदा के कसीदों ने मेरा हुस्न बढ़ाया’’

मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नवादा उपस्थित थे। निवेदक के रूप में विवेक कुमार केशरी प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग-सह-जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी नवादा तथा समस्त जिला उर्दू कर्मीगण- मो0 उमर, कमाल हैदर अंसारी, दानिष फहद, मो0 जमीर अख्तर, मंजर इकबाला जोहिरी, अकबरी नाज, ज्ञानचन्द चैधरी, मो0 इजहार, परवेज हक, पवन कुमार, मो0 हामिक, प्रणव राय आदि उपस्थित थे।