Rabindra Nath Bhaiya: डीएम उदिता सिंह के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा जिले में गरीब, भूमिहीन, भिक्षुओं, दिव्यांगजनों के बीच कम्बल का वितरण सदर एसडीओ, रजौली एसडीओ सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अलावा सभी बीडीओ के माध्यम से ठंड से बचाव के लिए वितरण किया जा रहा है। जिले में कुल 969 कम्बल का क्रय किया गया है, जिसपर कुल व्यय 3 लाख 78 हजार रूपये हुए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा खरीद की गई कम्बलों में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा को 64, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर को 50, अनुमंडल कार्यालय रजौली को 50, बुनियाद केन्द्र हिसुआ को 35, बुनियाद केन्द्र रजौली को 35, सदर प्रखंड नवादा को 60, पकरीबरावां प्रखंड को 65, कौआकोल प्रखंड को 60, वारिसलीगंज प्रखंड को 65, हिसुआ प्रखंड को 40, नारदीगंज प्रखंड को 45, काशीचक प्रखंड को 30, अकबरपुर प्रखंड को 75, रजौली प्रखंड को 60, सिरदला प्रखंड को 60, रोह प्रखंड को 55, नरहट प्रखंड को 40, मेसकौर प्रखंड को 40 तथा गोविंदपुर प्रखंड को 40 कम्बल उपलब्ध करा दी गई है।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुओं और दिव्यांगों के बीच अविलम्ब कम्बल वितरण संबंधित पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित बीडीओ तथा एसडीओ के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में वांछित लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। निर्धन और भूमिहीन व्यक्ति कम्बल पाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और दिल से जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं। डीएम के आदेशानुसार भीषण शीतलहरी से बचने के लिए जिलेवासियों के लिए 195 से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था संबंधित सीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के माध्यम से करायी जा रही है। जब तक शीतलहरी रहेगी अलाव की व्यवस्था करने का डीएम के द्वारा दिया गया है।