Nawada: राज्य खाद्य निगम गोदाम में अनियमितता में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ले अनशन 13 से

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के पकरीबरावां एसएफसी गोदाम में उपविकास आयुक्त की जांच में पाती गयी अनियमितता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इससे संबंधित आवेदन मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को भेजी गई है। इसके साथ ही कार्रवाई न होने पर 13 मार्च से प्रखंड कार्यालय पर अनशन की चेतावनी दी है।

जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमानन्द शर्मा का आरोप है कि उपविकास आयुक्त दीपक मिश्रा के औचक निरीक्षण में न केवल गोदाम बंद पाया गया था जबकि चाबी भी बिचौलियों के पास था। गोदाम खोले जाने पर वहां बकरी बंद मिली थी तो भारी मात्रा में खाद्यान्न की कमी न उपलब्ध चावल में गुणवत्ता का पूरा अभाव था।

इन सबों के बावजूद अबतक गोदाम प्रबंधक, आपूर्ति पदाधिकारी वह बिचौलियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई आरंभ नहीं की जा सकी है। ऐसे में मामले को रफा-दफा करने किये जाने की पूरी संभावना है।

उन्होंने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों से संबंधित पदाधिकारियों व बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने पर 13 फरवरी से प्रखंड कार्यालय पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।