Nawada : थाना परिसर में लगे हरे वृक्षों की कटाई, प्रशासन मौन

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के थानेदारों द्वारा हरे वृक्षों की कटाई का सिलसिला आरंभ हो गया है। अकबरपुर मामले की अभी जांच भी नहीं हुई कि सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार का कारनामा सामने आया है। थाना सौंदर्यीकरण के नाम पर पूर्व में तीन लाख रुपए की लागत से बने सरकारी चबूतरा को डोजर से ध्वस्त करवा दिया। मुनमुन देवी वर्तमान मुखिया के द्वारा बनाया गया झंडातोलन शेड में लगे नेम प्लेट प्लेट को तोड़वा दिया। और तो और थाना कैंपस में लगी विशाल हरे शीशम के पेड़ को डोजर से उखड़वा कर अपने निजी फर्नीचर बनवाने में जुट गये हैं। थाना सौंदर्यिकरण के नाम पर पुराने सभी विरासत को मिटाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और सरकारी सम्पति का जबरदस्त नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उक्त मामले को कैमरे में कैद किया गया है ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसकी जांच करेगा कौन? बता दें इसके पूर्व अकबरपुर थानाध्यक्ष पर थाना से सटे पूरब दर्जनों हरे शीशम वृक्षों की कटाई कर गायब किये जाने के आरोप से संबंधित आवेदन डीएम- एसपी को सौंपा गया है। बावजूद प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कराने से कतरा रहे हैं। ऐसे में पर्यावरण के साथ सरकारी संपत्ति का जबर्दस्त नुकसान हो रहा है।