Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवआकोल प्रखंड कार्यालय में भीषण आग लग गयी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया गया। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कौवआकोल की पुरानी बिल्डिंग में रखे जातीय और आवासीय व अन्य कागजात जलने की संभावना है। राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और तुरंत कौआकोल थाना सूचना दे आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार किसी असामाजिक तत्वों ने कार्यालय के अंदर आग की चिंगारी फेंक दी। इसके कारण कार्यालय में आग लग गयी। वहीं आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। फायर विभाग के अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और लगभग आग पर काबू पा लिया गया है।
राजस्व अधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में मौके पर पुलिस दल को भेजा गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।