Nawada : घर में लगी आग, ग्रामीणों ने 3 लोगों की बचाई जान, महिला समेत पशुओं की हालत गंभीर

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसोती गांव में सोमवार की रात घर में अचानक आग लग गई। आग की चिंगारी देख घर में सोए लोग घर से बाहर आ गए और आनन-फानन में अपनी जान बचाई। फूस की झोपड़ी को आशियाना बनाकर रहने वाले परिवार का पूरा आशियाना जलकर खाक हो गया। घर में रहे तीन लोगों को किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। इस क्रम में एक महिला बुरी तरह से झुलस गई।

बताया जाता है कि रविंदर यादव के घर में अचानक आग लग गई।आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी किसी को अब तक नहीं है। आग ने अपना रूप इस तरह धारण किया कि घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया और पूरी झोपड़ी छप्पर बर्बाद हो गया। आग की चिंगारी देखकर लोग आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया मौके पर दमकल विभाग को सूचना दिया गया। आग की जानकारी हुई तो शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे। आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जबतक आग बुझी तब तक सो रही महिला गंभीर रूप से झुलस गई।

आग बुझाने के प्रयास में बुजुर्ग का बेटा भी झुलस गया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर में बांधा हुआ जानवर भी पूरी तरह झुलस गया । परिवार में कोहराम मच गया। अचानक गांव के एक घर में आग लग गई। आग की लपटों को देख जानकारी हुई तो शोर मचाया। ग्रामीणों ने पानी व अन्य साधनों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। आग बुझती तब तक पूरी झोपड़ी की घर जलकर खाक हो गया।

पीड़ित ने बताया कि आग कैसी लगी यह पता नहीं चल पाया। आग में घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग किस कारण लगी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि रविंदर यादव की पत्नी कुसुम देवी बेटा रूपेश कुमार और रितेश कुमार भी आग के लपट में झुलस गए हैं जिसमें महिला की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़े :-