-रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें
-उद्योग लगायें और अपना जीवन उज्जवल करें:-डीडीसी
Rabindra Nath Bhaiya : प्रधान सचिव, उद्योग विभाग के आदेश के आलोक में आईटीआई प्रांगण में उद्योगों की स्थापना के लिए ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त एवं दिलीप कुमार विशेष सचिव, उद्योग विभाग के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेगा कैम्प में उद्योग विभाग के विशेष सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उद्योगों का विस्तार करना सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। उद्योग विभाग का लक्ष्य है कि योजनाओं के तहत् उद्यमियों को सहायता दी जाय।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत् नये उद्यमियों के चयन के लिए पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण, उद्योग उन्नयन योजना के तहत् उद्यमियों को वित्तीय मदद प्राप्त करने में सरल हो। इसी उद्देश्य को लेकर जिले में आईटीआई के प्रांगण में मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन उद्यमियों को ऋण दिया गया है, वे पूरी मेहनत से कार्य करें और उद्योग के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करें।
सरकारी योजनाओं के तहत् सहायता लेने वाले लाभुकों को सबसिडी के अलावे शेष ऋण राषि नियमित किश्तों में भुगतान कर दें। जो लाभुक अपने ऋण का भुगतान समय से कर देंगे उन्हें पीएमईजीपी 02 के तहत् एक करोड़ तक वित्तीय सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध करा दी जायेगी। अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता ने कहा कि नवादा जिले में नये उद्योगों को लगाये जाने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से भी आग्रह किया कि उद्योग स्थापना में सहायक बनें और प्रत्येक योजना के तहत् लक्ष्य के अनुसार ऋण वितरण करें।
जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी राजेश्वर राम ने बताया कि आज ऋण वितरण शिविर में एसबीआई के प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव के वे आफ बड़ौदा, 17 लाख दक्षिण ग्रामीण विकास बैंक, 19 लाख बैंक आफ इंडिया के साथ-साथ अन्य बैंकों के द्वारा राशि प्रदान की गई। मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में महिला आईटीआई के प्राचार्य परम जय सिंह, एसबीआई के प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव, विपुल सौरभ, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश्वर राम जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।