Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: एनएच 31 किनारे अकबरपुर पुलिस ने 16 वर्षीय एक नाबालिग को चिंताजनक हालत में गश्ती पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान पुलिस की नजर बच्ची पर पड़ी जो खून से लथपथ थी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को उठाकर अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में डॉक्टर ने पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची की हालत काफी गंभीर बताया जा रही है. बच्ची कहां की है और रोड के किनारे कैसे आई इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार बच्ची के परिजनों की खोजबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे और बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेजवाया.
बच्ची होश में आती है और तुरंत बेहोश हो जाती है. पूरे चेहरे पर भी काफी चोट है.बच्ची बोल नहीं पा रही है, जिसके कारण पहचान करने में पुलिस को थोड़ी परेशानी हो रही है. अकबरपुर पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। बच्ची के परिजनों की तलाश में पुलिस जुटी है.