Nawada : सेनेटरी पैड के लिए लड़कियों को नहीं पड़ेगा भटकना

नवादा
  • प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में हुआ उद्घाटन

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के हिसुआ नगर परिषद के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रोजेक्ट मुनक्का फूलचंद साहू कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नोवा जीएस आर के संगिनी प्रोजेक्ट से एक सेनेटरी पैड का वेंडिंग मशीन को लगाया गया। यह मशीन एसबीआई के सीएसआर के अंतर्गत स्कूल में लगाया गया है। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में लगे इस मशीन के द्वारा तैयार किए गए सेनेटरी पैड का उपयोग सुरक्षित है। इसे एक एक रुपए के दो प्रति पैड की दर से मशीन में सिक्का डालकर प्राप्त किया जा सकता है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मशीन की देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यप्क को होगी। स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रख सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन डीडीसी दीपक मिश्रा ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम में सदर एसडीएम उमेश भारती उपस्थित रहे। एसडीएम उमेश भारती ने सेनेटरी पैड का वेडिंग मशीन में सिक्का डालकर सेनेटरी पैड निकालने के तरीके को उपस्थित किशोरियों एवं अन्य लोगों को बताया। बता दें जिला का यह पहला सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन होगा।