Rabindra Nath Bhaiya: जिलाधिकारी उदिता सिंह कार्यालय प्रकोष्ठ में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति की जिला स्तरीय जिला टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक किया.टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का निबंधन, अधिप्राप्ति हेतु समीतियों का चयन, राईस मिलों के निबंधन की स्थिति, निबंधित राईस मिलों का सत्यापन की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि 25 प्रतिशत पैक्सों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है. इससे कार्य करने में पारदर्शिता आयेगी. सभी प्रकार का कार्य आन लाईन किया जा सकेगा. जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को एडवाईस बुक करने का सख्त निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.जिला में लक्ष्य के अनुरूप इच्छुक किसानों से धान क्रय कराना सुनिश्चित करें. अधिप्राप्ति हेतु विभाग से निर्धारित लक्ष्य 84028 एमटी है. जिले में किसानों का कुल निबंधन 13619 हो चुका है. चयनित समितियों की संख्या 168 है, जिसमें 166 पैक्स एवं 02 व्यापार मंडल हैं. कुल क्रियाशील समितियों की संख्या 138 है. एडवाइस जेनरेट किये गए किसानों की संख्या 246 है.अधिप्राप्ति के लिए अभी तक 483 किसानों से धान क्रय किया गया है जिसकी मात्रा 3855 एमटी है. भुगतान किये गए किसानों की संख्या 89 है।.
जिलाधिकारी ने मात्र 89 किसानों को भुगतान किये गए राशि के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी से पृच्छा किया, लेकिन संतोषजनक जबाव नहीं दिया. सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि धान क्रय करने के उपरांत 24 घंटे के अन्दर किसानों को उनके बैंक खाता में राशि स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें और दो दिनों के अन्दर सभी किसानों का एडवाईस बुक करायें. उन्होंने वारिसलीगंज में संचालित राईस मिल सर्वोत्तम को धान क्रय के लिए पैक्सों को यथाशीघ्र चिन्हित करने का निर्देश दिया. जिले में अभी कुल 05 उसना राईस मिल क्रियान्वित है.
उन्होंने कहा कि छोटे किसान जो 20 से 40 क्विंटल धान बेचते हैं, उनको सर्वोच्च प्राथमिकता दें. जिलाधिकारी ने उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करें और लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करें. उन्होंने इच्छुक किसानों से धान क्रय कर 24 घंटे के अन्दर राशि स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देष दिया.
धान अधिप्राप्ति को पारदर्शिता के साथ क्रय करने एवं किसानों को अपेक्षित मदद करने के लिए कई निर्देश दिया. बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, प्रियंका सिंहा एसडीसी, राजीव रंजन एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.