Nawada : अमरदीप साव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 20 से होगा आंदोलन

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के चर्चित व्यवसायी व रूपौ थाना क्षेत्र के मनसागर गांव निवासी अमरदीप साव हत्याकांड में पुलिस को घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी करने में कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है। जिससे मृतक के स्वजनों एवं ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने का व संवेदना जताने का दौर जारी है। राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोरबा से विधायक रणविजय साहू ने मनसागर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पुलिसिया रवैये पर नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई है। जिससे हत्यारों का मनोबल बढ़ता जा रहा है एवं गवाह व मृतक के स्वजन काफी भयभीत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के सामने एसपी एवं पकरीबरावां एसडीपीओ से मोबाइल पर घटना के संबंध में बात किया। जिस पर एसपी ने एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

इस बीच साहू समाज ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई,तो 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, साहू समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व उपप्रमुख भोलानाथ साव,सचिव सुशील कुमार उर्फ सोनु साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे।