Nawada : अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, नामजद प्राथमिकी दर्ज

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने बुधियातरी जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब एक हजार लीटर घोल को बहा दिया गया। शराब निर्माण में लगा कारोबारी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधियातरी जंगल में महुआ शराब निर्माण आरंभ किए जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में सिरदला पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर निर्माण के लिए फुलाया जा रहा करीब एक हजार लीटर महुआ घोल को बहा दिया गया। शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त कर लिया गया। निर्माण में लगा कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।