Nawada, Rabindra Nath Bhaiya : जिले में इन दिनों अवैध व प्रतिबंधित लॉटरी टिकट धड़ल्ले से बिक रही है. परंतु पुलिस द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. सुबह में शहर के प्रजातंत्र चौक, कदमकुआं चौक, इंदिरा चौक, पंपू कल रोड, रेलवे फाटक के पास, सद्भावना चौक, मेन रोड, मुस्लिम रोड, स्टेशन रोड सहित दर्जनों जगहों पर अवैध लॉटरी टिकट बेचते युवक देखा जा सकता है.

युवाओं के लिए बन रहा नुकसानदेह:-
जानकार बताते हैं इन दिनों शहर में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट कारोबारियों का बाढ़ देखा जा रहा है. इस धंधा में सेठ साहूकारों के सेहत पर कोई नहीं पड़ता हैं. मगर युवा, मजदूर, गरीब व इस तरह के लोग रातों-रात लखपति बनने के चक्कर में बर्बादी के मुहाने पर आकर खड़ा हो जाता है. इसी तरह गोला रोड कदमकुआं चौक के पास प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचते एक युवक को देखा गया. जब उससे लौटरी टिकट बेचने के बारे में बातचीत हुई तो इसने कई प्रतिबंधित टिकट बेचने वाले कारोबारियों के नाम बताएं. लेकिन जब उसे पता चला कि वो ये सभी बातें एक पत्रकार को बता रहा और वह इस बात की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी कर रहा है तब वो प्रतिबंधित लॉटरी टिकट छोड़ वहां से भाग निकला.
बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार:-
युवक ने भागने से पहले बातचीत के दौरान कई कारोबारियों के नाम बताये जो नगर में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार कर रहे हैं. और शहर के युवकों को इस में धकेल रहे हैं. युवक ने बताया कि यह सभी कारोबारी टिकट लाकर सभी को देते हैं. परंतु पुलिस की नाकामी की वजह से यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
सूत्रों की मानें तो कई बड़े लोगों के बरदहस्त होने के कारण भी ऐसे कारोबारियों को लाभ मिल रहा है. मगर जिस तरह से इन दिनों शहर के हर हिस्से में अवैध व प्रतिबंधित लॉटरी टिकट भरा पड़ा है. यह पुलिस प्रशासन के लिए भी शर्मसार करने वाली बात है.
बेचे जाने वाले लाटरी टिकट
डीयर गंगा-10
कहते हैं एसपी:-
एसपी डा.गौरव मंगला ने कहा कि इन सभी प्रतिबंधित लॉटरी टिकट कारोबारियों पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इन्होंने कहा कि निहायत गंभीर मामला है. पूरी सतर्कता और सक्रियता से पुलिस इस मामले को देखेगी. इसके पूरे रैकेट को खंगाला जायेगा.