Rabindra Nath Bhaiya: जिले में अवैध बालू का कारोवार कई माताओं की गोद सुनी कर दिया तो कई सुहागन की सिन्दुर उजाड़ दी। बालू के इस अवैध कारोवार से बालू माफिया मालो माल हो रहा है, बालू के अवैध कारोवार ने एक घर का चिराग बुझा दिया। चार बहनो पर एक मात्र भाई से परिवार को काफी उम्मीद थी, लेकिन बालू माफियाओं ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया। इसी तरह की एक हृदय विदारक घटना घटी, जो परिवार ही नहीं बल्कि राहगीरों का भी दिल दहला कर रख दिया। जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेमचक गांव निवासी कारू राउत का एक मात्र पुत्र 17 वर्षीय पुत्र चुनचुन कुमार को उस वक्त अवैध बालू अनलोड कर भाग रहे तेज रफ्तार बगैर नंबर के ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। बता दें चुनचुन चार दिनों पूर्व लुधियाना से अपना घर लौटा था।
घर लौटने के बाद वह अपनी बहन से मिलने के लिए अपने मित्र के साथ बाइक से वारिसलीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 21 बलवापर गांव आया था। बहन से मिलने के बाद वह अपने घर नेमचक वापस बाइक से लौट रहा था, तभी बाघीबरडीहा-सरमेरा एसएच 83 पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर मोड़ स्थित मेहता पेट्रोल पम्प पर बाइक में तेल भराकर मेन रोड पर निकल रहा था, तभी तेज रफ्तार से अवैध बालू अनलोड कर आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक के पीछे बैठे चुनचुन की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उसी गांव के धनंनजय प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार जख्मी हो गए। यहां बता दें कि इसके पूर्व अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है।
बताया जाता है कि बालू माफिया कम उम्र के लड़के से ट्रैक्टर चलाने का काम किया करतें है, जिससे प्राय सड़क दुर्घटना होती रहती है। इतना ही नहीं जब अवैध बालू लोडकर ट्रैक्टर गंतव्य के लिए सड़क पर आती है, तब चालक के एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में स्टेयरिंग होता है, मोबाइल पर बालू माफिया पुलिस की हर गतिविधि की चालक को जानकारी देने में लगे रहते है बावजूद परिवहन विभाग वैसे चालक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती, जिसके कारण बालू माफियाओं और नागालिग बगैर लाईसेंस का चालक का मनोबल बढता जा रहा है।