Nawada: सामाजिक सहयोग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर हिंदी में किशोरी कक्ष का हुआ उद्घाटन

नवादा

Nawada Rabindra Nath Bhaiya: जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर (हिंदी) में बालिकाओं की सुविधा को लेकर किशोरी कक्षा का शुभारंभ किया गया। किशोरी कक्ष का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास तथा स्वयंसेवी संगठन के सदस्य ने संयुक्त रूप से किया।
बताया गया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी ने डेढ़ वर्ष पूर्व ही विद्यालय के एक कमरे को किशोरी छात्राओं को समर्पित किया था, इस किशोरी कक्ष को सामाजिक कार्यकत्ताओं ने साल भर के लिए गोद लिया। फलतः इसमें जरूरत की सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई। सरकारी विद्यालय में सामाजिक सहयोग से किशोरी कक्ष के संचालन का यह अपनी तरह का अनोखा उदाहरण है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए यह आवश्यक है।

विद्यालय के कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता बहुत ही प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की एक्टिविटी, क्रिएटिविटी और बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के लिए प्रधान शिक्षिका की तारीफ करते हुए कहा कि हर विद्यालय में ऐसी प्रधान शिक्षिकाएं हो तो प्राइवेट विद्यालय जल्द ही पीछे छूट जाएंगे। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविदास ने विद्यालय के सहायक शिक्षिकाओं के सहयोग की सराहना किया।

मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा कई तरह के स्टॉल लगाए गए स्टॉल, जिसमें मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचना, पानी पूड़ी बनाकर उसके स्टॉल लगाना, सिलाई दुकान का स्टॉल, एटलस मैप का स्टॉल, नींबू पानी स्टॉल, सब्जी स्टॉल, फरही स्टॉल, आर्ट एवं पेंटिंग स्टॉल तथा हैंडीक्राप्ट स्टॉल आदि का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया उन्होने बच्चों के इस प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा किया। इस क्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए, जिसमें बच्चों द्वारा स्वरचित हास्य, शैक्षणिक नाटक तथा स्वरचित भाषण दिया गया।