-500 कदम की दूरी पर है थाना, चोरी के वक्त घर में नहीं था कोई
Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर बाज़ार में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। सीआईएसएफ के घर को खंगाल कर लाखों की चोरी कर ली। मामला बुधवार का बताया गया है। गोविंदपुर उपर बाजार में अज्ञात चोरों ने सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के बंद चोरों ने घर के दरवाजे का कुंडी काटकर घर में प्रवेश किया। घर में रखे नगदी जेवरात समेत लाखों की चोरी कर फरार हो गया। अगल बगल के घर वाले को किसी तरह का कोई भनक नहीं लगा और आराम से चोरी कर फरार हो गया। बंद घर को चोरों के द्वारा निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरी के वक्त घर में नहीं था कोई:-
सीआईएसएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार चंडीगढ़ में ड्यूटी में तैनात है। भाई यशवंत कुमार ने बताया कि नवादा में रहते हैं और भाई भी ड्यूटी पर रहते हैं। पिताजी और मां घर पर रहते हैं, मंगलवार को पिता जी को पेट में दर्द हुआ और इलाज कराने नवादा चल गये। घर पर कोई नहीं थे, जब हमलोग नवादा से इलाज कर वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा का कुंडी कटा हुआ है। जब घर के अंदर देखे तो सारा समान बिखरा पड़ा था और घर में रखे सोना चांदी का जेवर व नगदी चोरी हो गया।चोरों ने नगद व सोना चांदी के जेवरात समेत लाखों रूपया का समान चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी थाना को दिया गया लेकिन पुलिस की लापरवाही पर भी जनता ने सवाल उठाया है कि बेहतर पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। गोविंदपुर पुलिस की ऐसी लापरवाही है कि थाना से 500 कदम दूर पर भी लोग सुरक्षित नहीं है। पुलिस की बेहतर पेट्रोलिंग नहीं रहने के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि घटना हुई हैं। चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जांच आरंभ की गई है।