Nawada : 136 करोड़ की लागत से मंझवे-फतेहपुर सड़क का होगा निर्माण

नवादा
  • भूमिपूजन के साथ हुआ कार्य आरंभ

Rabindra Nath Bhaiya: एसएच 103 में मंझवे से फतेहपुर तक बनने वाली सड़क का कार्यारंभ किया गया। कार्य शुरू करने से पूर्व कम्पनी के एमडी सुरेश कुमार द्वारा बेलवान के निकट विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप, प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार सिंह, कार्य से जुड़े सुनील पटेल, सेम्पू सिंह, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद थे।

गौरतलब हो कि मंझवे से गोविंदपुर तक सड़क की चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए मंझवे से फतेहपुर तक वृद्धि इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सड़क निर्माण का टेंडर मिला है जिसके लिए 136 करोड़ का प्राकलन राशि निर्धारित किया गया है। फतेहपुर तक सड़क 21.88 किमी है। सुनील पटेल ने बताया कि सड़क की कुल चौड़ाई 10 मीटर होगी जिसमें 7 मीटर की सड़क की पीचिंग होगी।