Nawada : केदार गुप्ता के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चंदन सिंह

नवादा

Pankaj Kumar Sinha: पिछले तीनों नवादा के केदार गुप्ता परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 6 लोगों की आत्महत्या की घटना के बाद रजौली प्रखंड के अमावा गांव पहुंचने वाले नेताओं का तांता लग गया है। बुधवार को नवादा के सांसद चंदन सिंह अमावा गांव पहुंचकर केदार गुप्ता के पीड़ित पुत्र व पुत्री से भेंट कर सांत्वना दिया तथा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। सांसद ने कहा कि यह घटना पूरे बिहार के लिए एक बदनुमा दाग बन गया है । ऐसी घटनाओं पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

आखिर किस परिस्थिति में केदार गुप्ता और उनके परिजनों को सामूहिक रूप से आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया तथा मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए राज्य और केंद्र सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया। साथ ही चंदन सिंह ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनके ऊपर करवाई किया जाना चाहिए।

साथ ही उन्होंने यह मामला उठाया की किस परिस्थिति में घर से चलकर 6 किलोमीटर दूर मजार पहुंचकर आत्महत्या क्यों करना पड़ा। यह घटना किसी के द्वारा अंजाम तो नही दिया गया? इन सारी बिंदुओं पर प्रशासन से जांच करने की मांग की है। सांसद चंदन सिंह के साथ भाजपा नेता रवि गुप्ता भी साथ साथ थे