Nawada : राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: प्रवीण कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं शिविर के संबंध में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ से समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी 2023 को 10ः00 बजे पूर्वा0 में व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जायेगी। इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों को अपने स्तर से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थापित करने का निर्देष दिया गया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा किये गए निर्णय का किसी भी कोर्ट में अपील नहीं होती है। वांछित व्यक्तियों को निःशुल्क न्याय दिलाने के लिए व्यवहार न्यायालय परिषद लगातार कारगर कदम उठा रहा है। 23 दिसम्बर 2022 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय, नवादा के परिसर में आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड एवं यूडीएआई कार्ड निःशुल्क बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील किया गया है कि जो व्यक्ति अपना आधार कार्ड का निर्माण/संशोधन का कार्य कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि और समय पर व्यवहार न्यायालय परिसर में अवश्य उपस्थित रहें।

व्यवहार न्यायालय परिसर में ही शिविर के आयोजन की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि 23 दिसम्बर 2022 को 01ः30 बजे अप0 में चयनित 28 दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता के लिए ट्राई साईकिल निःषुल्क वितरित की जायेगी। यह वितरण का कार्य व्यवहार न्यायालय भवन के दूसरे मंजिल पर की जायेगी। दिव्यांग व्यक्तियों को उपर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।