Nawada : भारत जोड़ो यात्रा में नवादा की होगी बड़ी भूमिका, पर्यवेक्षकों ने की समीक्षा बैठक

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें आगामी 5 जनवरी को बिहार प्रदेश के बांका में शुरू हो रहे “भारत जोड़ो यात्रा” कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बताया गया कि भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिला पर्यवेक्षक पूर्व विधायक रवि ज्योति और डॉ कमलदेव नारायण शुक्ला शामिल हुए। पर्यवेक्षक पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है, इसलिए यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि भारत जोड़ो यात्रा में अच्छी भागीदारी निभाएं। पर्यवेक्षक डॉक्टर कमलदेव नारायण शुक्ला ने कहा कि बिहार में प्रस्तावित बांका से बोधगया तक भारत यात्रा 1200 किलोमीटर की है।

सभी कार्यकर्ताओं को इसमें अपनी भूमिका निभानी है। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष श्री मंटन ने कहा कि दिल्ली से लेकर पटना तक जो भी पार्टी का निर्देशित कार्यक्रम होता है नवादा जिला उसे बढ़ चढ़कर पूरा करता रहा है। भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में भी यहां के कार्यकर्ता अपना सबकुछ झोंक देंगे। राहुल गांधी की तपस्या और उनके संदेश नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएंगे।

तैयारी समीक्षा बैठक में पार्टी नेता शशिकांत तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश सिंह, राजिक खान और आभा सिंह, बंगाली पासवान, पूर्व जिला प्रवक्ता प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, पार्टी नेता जागेश्वर पासवान, राकेश नंदन शर्मा, डॉ संजय कुमार, अभिमन्यु सिंह, विनोद कुमार पप्पू, रजनीकांत दीक्षित, अधिवक्ता शुभंकर शर्मा, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, राम रतन गिरी, सकलदेव सिंह, संजीत कुमार, मोहम्मद रुकनुद्दीन, मोहम्मद मुकीम उद्दीन, नवलेश कुमार, चंद्र भूषण सिंह, द्रोण प्रसाद, ओमकार कुमार, अरुण कुमार, गायत्री देवी, अंकित कुमार, रंजीत कुमार, विनय कुमार, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार पप्पू, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार, मोहम्मद एजाज अली मुन्ना, नरेश राम, राजिक खान, रविंद्र सिंह, पवन कुमार, विजय कुमार, अरुण सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, शशिकांत सिंह, नवलेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार सिंह, शंकर रविदास, श्याम करण, मोहम्मद असलम, निलेश कुमार, मनोज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।