Nawada News Update: आखिरकार मौत से जंग हार गयी साक्षी, जहर खाने वाले सभी छह की हुई मौत

नवादा

Nawada, Rabindra Nath : आखिरकार परिवार के साथ जहर खाने वाली साक्षी भी मौत से जंग हार गयी. इस प्रकार सभी एकसाथ जहर खाने वाले छह लोगों की मौत हो गयी.बता दें कर्ज के बोझ से लदे एक व्यवसाई ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों के संग जहर खा लिया था, जिसमें से 5 की मौत हो गई थी जबकि एक बेटी जिंदगी मौत से जूझ रही थी. मृतक परिवार नगर के न्यू एरिया के केदार लाल गुप्ता थे. बुधवार रात की घटना थी. घर से बाहर शोभपर इलाके में एक मजार के पीछे जाकर जहर खाया था ताकि, घर के लोगों की किसी प्रकार की बदनामी न हो. अत्यधिक कर्ज और महाजन के तकादा से परेशान होकर परिवार ने उक्त कदम उठाया था. सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी. देर रात को जहर खाने के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि अनीता देवी और शवनम कुमारी की मौत सदर अस्पताल आने के पहले ही हो चुकी थी.

जबकि केदार गुप्ता, ध्रुव कुमार, साक्षी और गुड़िया का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल नवादा में हुआ था. मौत बारी बारी से इलाज के क्रम में हुई थी. मृतकों में केदार नाथ गुप्ता 55 वर्ष, पत्नी अनिता देवी, बेटी गुड़िया कुमारी, शबनम कुमारी, पुत्र ध्रुव उर्फ प्रिंस कुमार शामिल थे जबकि पुत्री साक्षी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि केदार लाल गुप्ता अपने परिवार के साथ न्यू एरिया मोहल्ले के कपासी कोठी में पिछले 20 वर्षो से किराए पर रहते थे. इनका पैतृक गांव रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा था. नवादा में किराए के मकान में रह कर शहर के पुरानी बाजार में फल की दुकान चला कर जीवनयापन करते थे.
घटना की खबर के बाद से शहर में खलबली मची है.

ये हैं मृतक:-
केदार लाल गुप्ता 55 वर्ष, पत्नी अनिता देवी, गुड़िया कुमारी 20 वर्ष , 17 वर्षीय प्रिंस कुमार ,19 वर्षीय शवनम कुमारी व साक्षी कुमारी शामिल हैं.
एक बेटा रहता है दिल्ली, कुल 7 संतान:- मृतक दंपती को कुल 7 संतान थे. दो बेटी शादी शुदा हैं, एक विवाहित पुत्र अमित गुप्ता दिल्ली में रहता है.

स्तब्ध हैं शहरवासी:-
कुछ दिनों पूर्व छठ के समय जिले के हिसुआ में गैस सिलेंडर फटने से एक दंपती और 3 बच्चों कुल 5 की मौत हुई थी.उस वाक्या को लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि 6 लोगों की सामूहिक आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया है.शहरवासी स्तबध हैं।