Nawada : 7 और 8 जनवरी को विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन, ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के 10 प्रखंडों में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2023 को किया जायेगा। सचिव ने कहा कि भारत के 112 महत्वकांक्षी जिलों में नवादा जिला का चयन विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम को लेकर किया गया है।

7 को सिरदला के उपरडीह, नरहट के पुंथर तथा हिसुआ के बजरा पंचायत में तथा 8 जनवरी 2023 को सदर प्रखंड के ऑंती, कौआकोल के पांडेय गॅगौट, वारिसलीगंज के दोसूत एवं पकरीबरावां के ढोढा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिसके प्रथम टीम में रिटेनर अधिवक्ता डॉ संजय कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार पीएलभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को प्रतिनियुक्त किया गया है। द्वितीय टीम में रिटेनर अधिवक्ता चन्द्रशेखर सिंह व नवलेश कुमार, अमित कुमार तथा विश्वजीत कुमार के अलावा पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में नालसा द्वारा प्रायोजित एवं सरकार प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे गरीबी उन्मूलन, तेजाब हमला के पीड़ितों, मनरेगा, बालश्रम, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के कल्याणकारी योजनाओं तथा गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को राशन कार्ड के संबंध में जागरूक किया जायेगा साथ ही प्राकृति आपदा एवं जातीय हिंसा से पीड़ितों, मानव तस्करी, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, आधारभूत संरचना के अलावा कौशल विकास से संबंधित योजनाओं, घरेलू हिंसा, बालश्रम, बाल विवाह, संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।