Nawada, Pankaj Kumar Sinha: कम पैसे लगाकर लोग कर सकते हैं बिजली की बचत। यह बातें जीनस इनोवेशन लिमिटेड के बिहार झारखंड रीजनल हेड सचिन कुमार ने कही। वे नवादा में रामनगर (संकट मोचन के पास) स्थित मां भवानी इंटरप्राइजेज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ती बिल को उपभोक्ता जीनस के साथ जुड़कर कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीनस इन्नोवेशन लिमिटेड कैलाश ग्रुप की कंपनी है।
जिसमें बैटरी, इनवर्टर, सोलर पैनल, ऑन ग्रिड, ऑफ क्रीड, इ रिक्शा बैटरी, ट्रॉली बैटरी सहित कई सामग्री उपलब्ध है, जो उपभोक्ताओं को क्वालिटी के साथ दिया जा रहा है। इस मौके पर एरिया मैनेजर सतीश कुमार, मां भवानी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मंटू कुमार मौजूद थे। मां भवानी इंटरप्राइजेज का उद्घाटन राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नवादा शहर में ऐसे कंपनी की आवश्यकता थी, जो अब पूरी हो गई है।
सोलर पैनल के साथ-साथ ऑन ग्रिड, ऑफ ग्रीड बैटरी के लिए लोगों को दूसरी जगह जाना पड़ता था। यह समस्या अब लोगों को खत्म हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। प्रोपराइटर मंटू कुमार ने भी कहा कि नवादा के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। यहां हर चीज क्वालिटी और विश्वास के साथ दिया जाएगा।