Nawada : बसों की छत पर जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे लोग

नवादा

-कहीं रफ्तार’ तो कहीं ओवरलोडिंग की हद पार

Rabindra Nath Bhaiya: जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया। इस दौरान जागरूकता रैली वाहन चेकिंग से लेकर जुर्माना तक हुआ लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हुई। शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों पर सुरक्षा सप्ताह का असर भी नहीं दिख रहा। ऐसा तब हो रहा है जब जिला सड़क दुर्घटना के मामले में डेंजर जोन में आता है। यहां सड़क दुर्घटना की आशंका ज्यादा रहती है इसके बावजूद पब्लिक सचेत नहीं हो रही है। जागरूकता अभियान के बावजूद लोग जान को जोखिम में डालकर चलते हैं। जबकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के इन 7 दिनों में जागरूकता रैली, गोष्ठी, रोको टोको वाहन चेकिंग अभियान, आयोजित किया गया।

सप्ताह के प्रथम और अंतिम दिन दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ जुर्माना किया गया था। ओवरलोडिंग बस के खिलाफ 25000 का जुर्माना हुआ। बावजूद ना तो ड्राइविंग के कायदे का पालन हो रहा और ना ही ओवरलोडिंग रुकी है। कहीं बाइक पर चार-चार लोग सवार दिखे तो कही वाहनों की रफ्तार खतरनाक सीमा को पार करते दिखी। जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य प्रखंडों में भी बेलगाम और बेरपवाह वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों की हवा निकालते दिखे।

नियम तोड़ने की होड़:-
सड़क सुरक्षा सप्ताह की धज्जियां उड़ाने वालों में सबसे ज्यादा बाइक सवारों का योगदान है। बाइक सवारों की रफ्तार कम नहीं हुई। बाइकों पर ट्रिपल लोडिंग तो हर चैक चौराहे पर दिख रहे थे। और तो और इस दौरान एक बाइक पर चार लोगों को भी सवार होकर जाते देखा गया। इसके अलावे कम उम्र के किशोर भी असुरक्षित ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे। इस दौरान सरकारी एडवाइजरी और जागरूकता अभियान वाले विज्ञापनों के बावजूद युवाओं के बाइकों की स्पीड में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं दिख रही थी।

बसों में ओवर लोडिंग:-
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के बावजूद जिले भर के विभिन्न पथों पर छोटे वाहनों तथा बसों में ओवर लोडिंग हो रही है। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों के छतों पर सवारी बैठाया जा रहा है। जिले के नवादा-रोह पथ , बरेव गोबिंदपुर पथ, नवादा नारदीगंज पथ तथा नवादा- रजौली पथ सहित अन्य लिंक पथों पर भी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर यातायात नियमों की अनदेखी करना जारी है। ग्रामीण सड़कों पर तो अभी भी बस के ऊपर सवारी बैठ रहे हैं। इस दौरान चौक-चैराहों पर खड़ी पुलिस भी मुकदर्शक बनी रही।

नियम तोड़ने वालों पर की जा रही है कार्रवाई:-
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई तरह के जागरुकता अभियान चले गए और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया है। अंतिम दिन साइकिल दुकानों का निरीक्षण कर साइकिल में रिफ्लेक्टर आदि की जांच की गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हिसुआ नरहट रोड में ओवरलोड बस के खिलाफ 24500 जुर्माना किया गया। अंतिम दिन 23 वाहनों के खिलाफ जुर्माना किया गया। नाबालिग ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी।

यह भी पढ़े :-