Nawada : पुलिस अभिरक्षा से फरार कैदी गिरफ्तार

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: जिले के अकबरपुर पुलिस ने अभिरक्षा से फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी पिंडरौनी गांव से की गयी. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है. रजौली एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि न्यायालय ले जाने के पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में कोरोना जांच के क्रम में चौकीदार प्रह्लाद को चकमा देकर धर्मेन्द्र राजवंशी का पुत्र नीरज रविवार को फरार हो गया था.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. इस क्रम में उसके पिंडरौनी में होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. बता दें पाती गांव के नीरज पर गांव की ही पड़ोसी की लड़की को भगाने का आरोप था. लड़की के परिजनों ने खुद दोनों को बरामद कर शनिवार को पुलिस के हवाले किया था.