Nawada, Rabindra Nath Bhaiya: जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में गोविन्दपुर प्रखंड के पंचायत बनिया विगहा में प्रखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित की गयी. शिविर में कुल 180 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 65 आवेदन ग्रामीण विकास विकास विभाग (आवास योजना) के काउन्टर पर प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे लोहिया स्वच्छ बिहार 14, आरटीपीएस 03, बाल विकास परियोजना 01, पंचायती राज विभाग 01, सामाजिक सुरक्षा 03, कृषि विभाग 03, प्रखंड संसाधन केन्द्र 02, विद्युत 06, श्रम संसाधन विभाग 02, मनरेगा 26, आपूर्ति 15, राजस्व 08, पीएचईडी 03 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 85 आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया.
शिविर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा 18 से अधिक स्टाॅल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना गया.इसके अलावे स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के विकास से संबंधित फिडबैक लिया गया. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता को फूल और बुके देकर सम्मानित किया. स्थानीय प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, पीएचईडी के द्वारा जल की आपूर्ति नहीं करना, मुख्यमंत्री आवास योजना, टोला सेवक की मनमानी आदि से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया.
संबंधित अधिकारियों को उपर्युक्त सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अन्दर निवारण करने का निर्देश दिया गया. शिविर में पुष्पा कुमारी जिला पार्षद अध्यक्षा, मो0 मुस्तकीम जिला भू अर्जन पदाधिकारी , मो0 जफर हसन भूमि उप समाहर्ता रजौली, आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, नीरज कुमार प्रखंड विकास अधिकारी गोविंदपुर, अंचलाधिकारी, जनप्रतिधि, मुखिया, पंच, सरपंच आदि उपस्थित थे.