Rabindra Nath Bhaiya: मानवाधिकार से संबद्ध लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल ) जिला इकाई की बैठक नगर के प्रसाद विगहा में प्रो नरेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक मूलतः दो विषय पर आयोजित था।
1 – पिछले बैठक में लिया गये निर्णय की समीक्षा एवं
2 – पीयूसीएल के जिला सम्मेलन को सफल बनाना।
पिछले बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार तकरीबन कुछ अपवाद छोड़कर बाकी सभी सम्मेलन सम्बन्धित तैयारी पूरी कर ली गयी है। कुछ बचे काम को पूरा करने के लिए भरपूर कोशिश जारी है। पीयूसीएल जिला इकाई की आगामी सम्मेलन पूर्व निर्धारित समय 15 जनवरी 23 और स्थान- होटल कृष्णा पैलेस में होना निश्चित है।
पीयूसीएल के जिला महासचिव सह राष्ट्रीय पार्षद-दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि उक्त जिला सम्मेलन में पीयूसीएल के राष्ट्रीय सचिव शाहिद कमाल और प्रदेश महासचिव सरफराज पर्यवेक्षक के बतौर पीयूसीएल के इस सम्मेलन में शामिल होने की स्वीकृति मिल चुकी है। इस सम्मेलन में जिले के पड़ोसी जिला गया, बिहार ,शेखपुरा, जमुई और लखीसराय के संयोजक एवं प्रभारी भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं। संकट की विषम काल में आयोजित जिला इकाई सम्मेलन को सफल बनाना सभी सदस्यों की सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी है।
आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास है कि मानवाधिकार के प्रति समर्पित, सहयोगी और समर्थक लोग उक्त एतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने में सक्षम मदद करने से बाज नहीं आयेंगे। पीयूसीएल के जिला इकाई के सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने तमाम सदस्यों के अलावे, समर्थक लोग और मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में शामिल मुख्य सदस्यों में से दिनेश कुमार अकेला, अशोक समदर्शि, विजय कुमार उर्फ़ छोटे, ओंकार निराला, अवधेश कुमार, राजेन्द्र राजवंशी, प्रो नरेश चंद्र शर्मा, डाक्टर सुनीति कुमार, विपिन कुमार सिंह और मदन प्रसाद आदि सक्रियता से थे।