Rabindra Nath Bhaiya: जिले में सत्तारूढ़ महागठबंधन की विधायिका को धरना पर बैठने को जिला प्रशासन ने विवश कर दिया। ऐसा उन्होंने प्रशासन द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद किया। बताया जाता है कि समाहरणालय में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गरी थी। बैठक में मौजूद नवादा राजद विधायक विभाग देवी ने पीडीएस में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। अधिकारियों ने जबाव देने के बजाय टालमटोल किते जाने से नाराज़ हो बैठक का न केवल बहिष्कार कर दिया बल्कि समाहरणालय गेट पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। बता दें जिले में फिलहाल गरीबों को पीडीएस के माध्यम से मुफ्त चावल वह गेहूं मुहैय्या कराया जा रहा है।
पीडीएस बिक्रेताओं द्वारा गेहूं तो की माह से उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है चावल में भी प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम की कटौती की जा रही है। विधायक ने इसकी शिकायत की बार प्रशासन से की लेकिन सुधार के बजाय स्थिति दिनों दिन भयावह होने के कारण विधायक की किरकिरी हो रही है। धरना पर बैठने वालों में प्रो नरेशचंद्र शर्मा,राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव आदि शामिल हैं। संवाद भेजे जाने तक धरना जारी है।