- आयुक्त ने दिया कार्रवाई का आदेश
Rabindra Nath Bhaiya: जिले में पीडीएस विक्रेता को बचाने में अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने लगी है। ऐसा सूचना के अधिकार से हो रहा है। मामला जब सामने आ रहा है तो कार्रवाई भी आरंभ हो गयी है। मामले में आयुक्त ने जहां रजौली एसडीएम पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ कि सदर एसडीओ भी मामले की जद में आ गये।
क्या है मामला:-
नगर के सीताराम साहू कालेज में दो प्रोफेसर रेणु देवी वह नरेश कुमार के नाम पीडीएस की दुकान आवंटित है। नियमत: गलत है। कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के बरौनी गांव के प्रणव कुमार चर्चिल द्वारा सूचना के अधिकार के मांगी गई सूचना में इसकी पुष्टि हुई है लेकिन प्राचार्य डा अनिल कुमार ने दोनों को धन टिचिंग स्टाफ बता अधिकारियों को दिग्भ्रमित कर दिया।
मामला एसडीएम से लेकर लोकशिकायत निवारण ले जाया गया लेकिन सभी ने बचाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन चर्चिल भी कहां छोड़ने वाले थे सो उन्होंने मामले को आयुक्त के न्यायालय पहुंचाने में बिलम्ब नहीं की। आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई का आदेश निर्गत किया है। आदेश की प्रति अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है।